क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, आज ही पढ़ लें इससे जुड़ी ये महत्वपूर्ण बात

केंद्र सरकार समय-समय पर देशवासियों के लिए कई ऐसी योजनाएं और स्कीम्स लेकर आती है जिससे देशवासियों को आर्थिक तौर पर फायदा मिल सके। इसी के तहत किसानों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी।

इसके तहत देश के किसानों को सालाना 6000 रूपये यानी हर 4 महीने बाद 2000 रूपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते है। इसका मकसद किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।वही कुछ किसानों के मन में इस योजना को लेकर एक सवाल ये भी है कि क्या पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं या नहीं?

इस सवाल को लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट जवाब दिया है। जिसमें कहा गया है कि परिवार का केवल एक ही सदस्य पीएम किसान योजना का लाभ ले सकता है। इसका मतलब यदि पत्नी इस योजना का लाभ ले रही है तो परिवार का कोई भी अन्य सदस्य इसका लाभ नहीं ले सकता।

वहीँ अगर पति इस योजना का लाभ ले रहा है तो अन्य कोई व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र नहीं है। अगर आपने गलत तरीके से इस योजना का लाभ लिया है तो आपपर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना दोनों हो सकता है।

अपात्र किसानों से होगी वसूली

यदि अगर किसी किसान ने इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठाया है तो उन्हें चिन्हित कर सरकार अब उनसे रिकवरी करेगी। जितना भी पैसा सरकार ने आपको दिया होगा वो सभी पैसा सरकार आपसे वापस लेगी।

इस दिन आएगी 12वीं क़िस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान योजन के तहत 12वीं क़िस्त सितम्बर माह में किसानो के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.