किसान तुरंत निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 1 भी रुपया

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इसी में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान योजना। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

ये राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। यदि आप भी इस योजना का फायदा ले रहे है तो ये खबर आपके काम की है। प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ आगे लेने के लिए सभी किसानों को एक काम जल्द से जल्द पूरा करना होगा वरना उनकी अगली क़िस्त नहीं आएगी।

दरअसल , पीएम किसान योजना के तहत अब लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए पहले समय सीमा 31 मई 2022 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2022 कर दिया है। ऐसे में यदि आप इस अवधि से पहले अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं करते है, तो आपको 12वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

बता दें प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये यानी हर 4 महीने बाद किसानों के खाते में 2000 रूपये की राशि ट्रांसफर की जाती है।

इस तरह पूरी करें ई-केवाईसी

# सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

# इसके बाद ई-केवाईसी विकल्प को चुनें और सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें।

# आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी को यहां दर्ज करें।

# इस तरह आप की के- वाईसी घर बैठे आसानी से हो जाएगी।

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से ईकेवाईसी करने में सक्षम नहीं है तो आप सीएससी सेंटर भी जा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.