सोना ग्राहकों को तगड़ा झटका, कीमत में बंपर बढ़ोतरी, फिर भी खरीदारी पर मिल रहा इतने हजार रुपये का लाभ

देशभर में शादियों के सीजन के चलते सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी की खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोना-चांदी की कीमत बढ़ने से ग्राहकों में थोड़ी असमंजस की स्थिति जरूर पैदा हुई है, लेकिन शादी-ब्याह वाले परिवार तो जरूर ही खरीदारी करते दिख रहे हैं।

दूसरी ओर राहत की बात यह है कि सोना अपने अच्चतम रेट से करीब 35,00 रुपये सस्ते में बिक रहा है। इसलिए अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह सबसे बढ़िया मौका है। देश में वीरवार को सोनी की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के लिए सोने की कीमत 51,300 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 46,990 रुपये है।

इन महनगरों में जानिए सोने का भाव

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये दर्ज किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में, 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की दर 51,930 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,600 रुपये है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 51,930 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,600 रुपये है।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,930 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,600 रुपये है।ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, गुरुवार को 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,960 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 47,630 रुपये थी। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में 540 रुपये कम हुई है। इसलिए आपके पास खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है।

मिस्ड कॉल से अपने शहर में जानें सोने की कीमत

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.