देशभर में मानसून की दस्तक के साथ आम लोगों पर महंगाई का भार भी बढ़ गया है। भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना-चांदी की कीमतों में भारी बढ़त देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को निराशा झेलनी पड़ रही है।
कारोबारी सप्ताह के दोनों दिन सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है।इस बीच अगर आपके घर में ब्याह-शादी है तो फिर भी सोना खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि गोल्ड उच्चतम स्तर से करीब 35,00 रुपये सस्ते में बिक रहा है।
मंगलवार को भी सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला। भारतीय सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने की कीमत 52,220 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 47,830 रुपये है।
बीते दिन भारत में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने की कीमत 51,790 रुपये दर्ज की गई थी, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,440 रुपये थी।
दिल्ली-मुंबई समेत यहां जानिए सोने का भाव
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये दर्ज किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,320 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का सोना 48,000 रुपये है।
पश्चिम बंगाल कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 52,320 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 48,000 रुपये है। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 52,340 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 48,000 रुपये है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 52,340 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव मंगलवार को 48,000 रुपये था। 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में समान बनी हुई है।
मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।