सरसों तेल की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, एक लीटर की खरीदारी पर मिल रहा छप्परफाड़ लाभ, जानिए ताजा भाव
देशभर में आम लोग इन दिनों महंगाई से हाहाकार कर रहे हैं, जिसके चलते सभी चीजों के दाम आसमान की ओर बढ़ते जा रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के अलावा खाद्य पदार्थों की कीमतें भी बेलगाम हैं।
इससे खुदरा बाजारों में ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा दिखाई दे रही है।खाने योग्य तेल भी महंगे चल रहे हैं, लेकिन इस बीच एक राहत की खबर सामने आई है। अगर आप सरसों तेल के खरीदार हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होगी। सरसों तेल अब अपने उच्चतम स्तर से करीब 50 रुपये प्रति लीटर सस्ते में बिक रहा है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल गिरा हुआ चल रहा है।
जानिए सरसों तेल का भाव
17 जुलाई को यूपी में सरसों का तेल 153 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। सोमवार यानि 18 जुलाई को को सरसों के तेल की कीमत 160 रुपये लीटर पर खुले हैं। हालांकि यह अभी भी अधिकतम भाव 210 रुपये प्रति लीटर से 50 रुपये नीचे है।यूपी के तेल तिलहन बाजार में सरसों के तेल में राहत है। आज 18 जुलाई को यूपी में एक बार फिर सरसों का तेल औसतन 160 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया।
इन शहरों में जानिए सरसों तेल का भाव
18 जुलाई को सरसों के तेल के अधिकतम रेट हमीरपुर में महज 164 रुपये प्रति लीटर हैं। इससे एक दिन पहले 17 जुलाई को लगातार छठे दिन 12 जुलाई से सरसों का तेल कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर था।
ससे पहले ही 11 जुलाई को सरसों के तेल की कीमत हमीरपुर में 164 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 10 जुलाई को सरसों के तेल के अधिकतम रेट कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर थे तो उससे पहले 9 जुलाई को अंबेडकरनगर में 165 रुपये थे।
18 जुलाई को सरसों के तेल के रेट शाहजहांपुर में 150 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। वहीं, एक दिन पहले 17 जुलाई को अलीगढ़ में महज 142 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। उससे पहले लगातार तीन दिन 14, 15 और 16 जुलाई को हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर थे।