केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा! जल्दी ही बढ़ जाएगा DA, सैलरी और पेंशन में होगी बंपर बढ़ोतरी
DA Hike Latest News: केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब जल्द ही डीए (DA) बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
सरकार जल्द ही डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलने वाली सैलरी और पेंशन में बंपर बढ़ोतरी होगी। इससे करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को फायदा होगा।
आपको बात दें कि इस समय खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी के ऊपर बनी हुई है, ऐसे में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 15 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। इसी को देखते हुए सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए (DA) में बढ़ोतरी करने वाली है।
आपको बता दें कि पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि डीए (DA) 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, लेकिन बाद में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के आंकड़े आए, जिन्हें देखकर उम्मीद की जा रही है कि डीए (DA) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि आम तौर पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पहली जनवरी और पहली जुलाई में हुई है। ऐसे में जुलाई महीने में सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा मिल सकता है।
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) 34 फीसदी है। वहीं अब अनुमान लगाया जा रहा है कि साल की दूसरी छमाही में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अगर ऐसा होता है तो डीए (DA) 34 फीसदी बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा। यह अनुमान अप्रैल महीने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ((AICPI) के आंकड़ों को देखकर लगाया जा रहा है।
अबी देश में जिस हिसाब से महंगाई बढ़ उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार जुलाई महीने में डीए (DA) बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बंपर बढ़ेगी। वहीं डीए (DA)34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी होने के बाद केंद्रीय केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 8,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये तक की बंपर बढ़ोतरी हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए (DA) और डीआर (DR) में संशोधन करती है। देश में महंगाई आरबीआई (RBI) के अनुमान से ऊपर जा पहुंचा है। खुदरा महंगाई दर आरबीआई (RBI) के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी से ऊपर चला गया है।